शिक्षकों का प्रशस्ति पत्र पेन मोमेंटो एवं माला पहनकर किया सम्मानित

By - भारत हलचल |5 Sept 2024 7:43 PM IST
भीलवाड़ा। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस मनाया गया। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुलिस लाइन में युवा जनहित सेवा समिति एवं साइन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा सभी शिक्षकों का प्रशस्ति पत्र पेन मोमेंटो एवं माला पहनकर सम्मानित किया। बालक बालिकाओं द्वारा शिक्षकों का रोल किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मोहम्मद फारूक रंगरेज ने की। कार्यक्रम में कय्यूम मोहम्मद अब्दुल रहीम कुरैशी, मोहम्मद यासीन, जहूर मोहम्मद, इरफान सिलावट, अमर दास, फारूक एवं एसडीएमसी के सदस्य मोहम्मद रमजान दारा सिंह आदि उपस्थित थे। प्रधानाचार्य ने सभी को डाक्टर राधाकृष्णनजीके सिद्धांतों को बताएं और उन पर चलने की कहा उप प्रधानाचार्य प्रतिभा पारीक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार शर्मा ने किया।
Next Story
