शिक्षक संघ सियाराम पदोन्नति पर यथावत कार्यग्रहण मामले में दायर करेगा जनहित याचिका

शिक्षक संघ सियाराम पदोन्नति पर यथावत कार्यग्रहण मामले में दायर करेगा जनहित याचिका
X

भीलवाड़ा / शिक्षा विभाग में विगत दो-तीन वर्षों से विभिन्न पदों पर पदोन्नत होने वाले शिक्षकों के लिए यथावत कार्यग्रहण करने की व्यवस्था आरंभ की है, यथावत कार्यग्रहण के पश्चात लंबे समय तक पदोन्नत शिक्षक उच्च पद का वेतन प्राप्त करते हुए निम्न पद का दायित्व निर्वहन करते हैं, जिससे राज्य सरकार पर करोड़ों रुपए का अनावश्यक आर्थिक भार पड़ता है।एक ही पद पर लंबे समय तक दो व्यक्तियों के कार्य करने से प्रशासनिक व्यवस्था भी बिगड़ जाती है। यथावत कार्यग्रहण के लंबे समय बाद पदस्थापन देने से इच्छित स्थान पर पदोन्नति नहीं मिलने के कारण संबंधित शिक्षक पदोन्नति परित्याग भी नहीं कर पाते हैं।राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) पदोन्नति पर यथावत कार्यग्रहण करने से एक ही पद पर दो व्यक्तियों के कार्यरत रहने से राज्य सरकार को होने वाले बड़े आर्थिक नुकसान को लेकर माननीय न्यायालय में जनहित याचिका दायर करेगा।यह निर्णय राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के जयपुर स्थित प्रांतीय कार्यालय में संरक्षक मंडल व स्थाई समिति के सदस्यों की मुख्य संरक्षक व प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा के सानिध्य व प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।यह जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि बैठक में शिक्षकों की 26 सूत्रीय मांगों पर शिक्षा सचिव के साथ हुई वार्ता के बारे में जानकारी दी गई एवं संगठन द्वारा शिक्षकों के सभी केडर की विभिन्न मांगों को लेकर विगत दिनों में चलाए गए आंदोलन की समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने संगठन की सरकार से वार्ता करवाने के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष वासुदेव देवनानी का आभार व्यक्त किया।संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा और जिला मंत्री महेश मंडोवरा के अनुसार बैठक में संगठनात्मक मुद्दों को लेकर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए।संगठन के मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने सभी पदाधिकारियों से संगठन की मजबूती के लिए अधिक से अधिक प्रवास करने,उप शाखा व जिला शाखा के निर्वाचन समय पर करवाने,जिला शाखाओं के कैश बुक की ऑडिट करवाने के निर्देश दिए गए। बैठक में संरक्षक रणवीर सिंह गोदारा, लक्ष्मीनारायण स्वामी, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सभाध्यक्ष ललित आर पाटीदार,कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल मीना, महामंत्री नवीन कुमार शर्मा, मुख्य महामंत्री उम्मेद सिंह डूडी,माध्यमिक शिक्षा के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष बनवारी लाल गौतम,प्रदेश अध्यक्ष संस्कृत शिक्षा बनवारी लाल सैनी,प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान,देवेन्द्र सिंह राठौर, प्रदेश सह संगठन महामंत्री बदनसिह मीना, सुभेन्द्र सिंह बिजारणियां, बृजभूषण शर्मा, टिकेंद्र सिंह मीणा, नरेश कुमार, दुलीचंद शर्मा,कोमल शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए।प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा ने संगठनात्मक मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

Tags

Next Story