शिक्षकों की एसआइआर में नहीं लगेगी ड्यूटी, अन्य विभागों के कर्मचारी लगाए जाएंगे

भीलवाड़ा। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) कार्य के दौरान अब शिक्षकों को बीएलओ की सहायता में नहीं लगाया जाएगा। विद्यालयों में चल रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा और शिक्षण व्यवस्था पर पड़ रहे प्रभाव को देखते हुए निर्वाचन विभाग ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब इस कार्य के लिए अन्य विभागों के कर्मचारियों की सेवाएं ली जाएंगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान रौनक बैरागी ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों (कलक्टर) को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान में प्रदेशभर के विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं जारी हैं, ऐसे में शिक्षकों को बीएलओ कार्य में लगाने से शिक्षण गतिविधियां बाधित हो रही थीं। इसी कारण जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सहायक कर्मचारियों की नियुक्ति अन्य विभागों से की जाए और शिक्षकों को यथासंभव इस कार्य से मुक्त रखा जाए।
सुवाणा के सीबीईओ रामेश्वर जीनगर के अनुसार, इस निर्णय से विद्यालयों में पढ़ाई और परीक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकेगी। साथ ही मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य भी समय पर पूरा किया जा सकेगा। विभिन्न विभागों के उपलब्ध कार्मिकों की मदद से बीएलओ अपने कार्य को बेहतर ढंग से निष्पादित कर पाएंगे।
