पीथास में तेजाजी का मेला 26 सितंबर से
जिले के मांडल तहसील के पीथास ग्राम में दो दिवसीय तेजाजी का मेला 26 सितंबर से प्रारंभ होगा l पीथास ग्रामवासियों ने बताया कि दो दिवसीय वीर तेजाजी महाराज के मेले का आयोजन धूमधाम के साथ मनाया जाएगा l मेले में जल एवं आकर्षक विद्युत व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा की जाएगी l 26 सितंबर को रात्रि में ग्राम वासियों द्वारा गांव के प्रमुख मार्गो से तेजाजी महाराज के ध्वज की निशान यात्रा निकाली जाएगी l यात्रा के साथ ही थानक पर तेजाजी महाराज द्वारा जमाने के अच्छे बुरे संकेत देंगे निशान यात्रा में अलगोजा एंड पार्टी द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी l 27 सितंबर को रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें दिनेश खारोल एंड पार्टी द्वारा शानदार बगड़ावत की प्रस्तुति दी जाएगी l ग्राम पंचायत द्वारा दुकानों एवं मेले के सफल संचालन के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई है। तेजाजी के पुजारी जगदीश रावणा राजपूत ने बताया कि मेले में पीथास सहित आसपास क्षेत्र के करीबन दस गावों के लोग इसमें सम्मिलित होते हैं l इस दिन काफी लोग व्रत कर तेजाजी महाराज से जहरीले जीव जंतु से सुरक्षा एवं परिवार की सुख समृद्धि की मनोकामना करते हैं