तेजाजी महाराज की निकली बिंदोली
X
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती ड़साणिया का खेड़ा में बुधवार रात्रि को तेजाजी महाराज की बिंदोरी निकाली गई । ग्रामीण विष्णु जाट ने बताया कि गांव में तेजाजी महाराज की बिंदोरी निकाली गई, बिंदोरी तेजाजी महाराज मंदिर से डीजे के साथ प्रारंभ होकर हनुमान जी मंदिर, चारभुजा नाथ मंदिर सहित गांव के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी, इस दौरान प्रत्येक घर से धूप दीप चढ़ायें गए । साथ ही तेजाजी महाराज की बिंदौली में युवतियां महिला व पुरुष नाचते गाते चले । इस दौरान राधेश्याम, राकेश, राजकुमार, बिजेश, देवकीशन, राम लाल, कैलाशचंद्र, नारायणलाल, भैरूलाल, लोकेश कुमार, जगदीश चंद्र, श्यामलाल, विनोद कुमार, शिवराज, सोनु, देवबक्श जाट, खान जाट आदि कई मौजूद रहे ।।
Next Story