बार एसोसिएशन चुनाव में जीत पर तेली का समाज द्वारा किया स्वागत

बार एसोसिएशन चुनाव में जीत पर तेली का समाज द्वारा किया स्वागत
X

भीलवाड़ा -जिला बार एसोसिएशन वर्ष 2025-26 के वार्षिक चुनावों में तेली समाज के युवा अधिवक्ता प्रताप लाल तेली को ’पुस्तकालय सचिव’ पद पर विजय प्राप्त करने पर समाज द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रतापलाल की इस उपलब्धि पर तेली समाज के गौरव में वृद्धि हुई है, जिसे लेकर समाज बंधुओं में भारी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठ जनों एवं युवाओं ने नवनिर्वाचित पुस्तकालय सचिव का मुंह मीठा कराया और राजस्थानी परंपरा के अनुसार साफा बंधवाकर एवं माल्यार्पण कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

कार्यक्रम संयोजक नानूराम तेली ने बताया कि इस अभिनंदन समारोह में एडवोकेट ओमप्रकाश तेली, शंकर लाल तेली, प्यारेलाल तेली, कालू सोनवा, श्यामलाल सोनवा, मुकेश तेली, राजू असर्वा, रामस्वरूप तेली, नंदराम तेली, राजू तेली, रामसुख तेली, शिवलाल जादम और समाजसेवी कालू राम तेली (प्रीतम) सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

सभी उपस्थित समाज बंधुओं ने प्रताप लाल तेली के उज्जवल भविष्य की कामना की और आशा व्यक्त की कि वे अधिवक्ता हितों और समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।

Next Story