भीलवाड़ा में आषाढ़ में ही भरे दस बांध-तालाब, किसानों के चेहरे खिले!

भीलवाड़ा। जिले पर मानसून की जबरदस्त कृपा बरसी है! आषाढ़ के महीने में ही जिले के दस बांध और तालाब पूरी तरह से भर गए हैं। जल संसाधन विभाग के अंतर्गत आने वाले 60 छोटे-बड़े बांध और तालाबों में से कोठारी बांध, गोवटा, मंडोल, डामटी कोकरा, जूड़ का नाका, देवरी नाला, गुवारड़ी टैंक, नौगांव टैंक, पुर कानोड़ा और पुर खोताला टैंक लबालब हो गए हैं।
अन्य बांधों में भी लगातार पानी की आवक हो रही है, जिससे आने वाले दिनों में उनके भी भरने की उम्मीद है। इस ख़ुशख़बरी से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, क्योंकि सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होने से फसलें अच्छी होने की संभावना बढ़ गई है। जल संसाधन विभाग लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और सभी बांधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है।
Tags
Next Story