भडानीखेड़ा में आवारा पशुओं का आतंक

भीलवाड़ा। जिले के ग्राम पंचायत रीछड़ा के ग्राम भडानीखेड़ा मे शुक्रवार को प्रातः 7 बजे गांव के बुजुर्ग रामलाल कीर अपने घर से बाहर शौचालय के लिए बाहर जा रहे थे की आवारा पशुओं ने पीछे से वार किया जिससे गंभीर चोट आई जिसे ग्रामीणों की मदद से हॉस्पिटल ले जाकर उनका उपचार किया गया । गांव के समाजसेवी सत्यनारायण कीर ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगो घर से निकलना जोखिम भरा है गांव के गली मोहल्लोओं में बच्चों का बाहर खेल कूदने पर परिवारजन की धड़कनें तेज हो रही है गांव में सभी लोग डरे हुए हैं घर से बाहर निकलते समय आवारा पशुओं के आतंक से पूरा गांव डरा हुआ है जिससे आवारा पशुओं के आतंक से परेशन होकर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को भी अवगत कराया लेकिन ग्राम पंचायत की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिससे जिस गांव में आए दिन घटनाएं हो रही है
Tags
Next Story