गुवारड़ी गांव में चोरों का आतंक ,सरकारी स्कूल और भैरूनाथ मंदिर में चोरी

X
By - vijay |6 Sept 2025 12:03 PM IST
हमीरगढ़ (अनिल डांगी)। क्षेत्र के गुवारड़ी गांव में बीती रात चोरों ने पूरी रेकी कर सरकारी स्कूल और भैरूनाथ मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने न केवल सामान चुराया बल्कि जमकर तोड़फोड़ भी की।
गुवारड़ी स्कूल से कंप्यूटर, एलईडी टीवी, फोटो कॉपी प्रिंटर और अन्य सामान चोरी कर लिया गया। वहीं, भैरूनाथ मंदिर में पेटी तोड़कर नकदी ले गए और ताले व सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले। कैमरे की मशीन भी चोरी कर ली गई।
ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने पास के कई घरों में भी हाथ साफ किया और रातभर आतंक मचाया। घटना की सूचना मंगरोप चौकी पुलिस को दी गई।
सरपंच सहित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस से चोरों को जल्द पकड़ने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Tags
Next Story
