ठाकुर जी 7 घंटे भ्रमण कर पहुंचे निजी धाम चार मंदिरों के बेवाण एक साथ जल स्नान
बेरा भेरुलाल गुर्जर बनेड़ा पंचायत समिति के बेरा गांव में हर साल के भाती इस साल भी जलझूलनी ग्यारस पर ठाकुर जी कालिया नाथ मंदिर ठाकुर जी की झांकियां सजाकर एक साथ चार मंदिरों के बवाणको रथमें सजाकर बैंड बाजा के साथ निजी धाम से जुलूस के रूप में ग्रामीण हरि भजन कीर्तन करते हुए रावला चौक से सुबह 11:00 बजे जुलूस प्रारंभ हुई जो पूरे गांव का भ्रमण कर धर्म तालाब पर ठाकुर जी को जलस्नान करवा कर भजन कीर्तन के साथ ठाकुर जी को 6:00 बजे निजी धाम पहुंच कर पूजा आरती की गई ठाकुर जी को भोग लगाया पंडित कैलाश वैष्णव ने बताया कि मंदिर पर ठाकुर जी के सजावट साफ सफाई एवं ठाकुर जी कोबेवाण में विराजमान कर गांव के भ्रमण में श्रद्धालु एवं भक्तजन जगह स्वागत पुष्य डालकर स्वागत किया अलगोजा गाय गए महिला एवं श्रद्धालु ठाकुर जी की भक्ति में लिंन दिखे हरि भजन हरि कीर्तन हर मोहल्ले में ठाकुर जी का लोगों ने आशीर्वाद लेकर शांति की कामना की