जलझूलनी ग्यारस पर नगरभृमण पर निकलेंगे ठाकुर जी

जलझूलनी ग्यारस पर नगरभृमण पर निकलेंगे ठाकुर जी
X

पुर मै जलझुलनी एकादशी के उपलक्ष्य में श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर बड़े मन्दिर पर पुर ग्रामवासियों की खुशहाली व समृद्धि के लिए शुक्रवार को ठाकुर जी का विधिवत अभिषेक किया जाएगा व शनिवार ग्यारस के दिन को दोपहर 12:15 बजे ठाकुर जी नगर भृमण के लिए ढोल नगाड़े, गाजे बाजे, फूल गुलाल के साथ भजनों का आनंद लेते हुए निकलेंगे।

Next Story