जलझुलनी एकादशी पर ठाकुर जी का जल में विहार
चावडिया। जलझुलनी एकादशी पर पूरे राजस्थान भर में धूम रहती है। इस अवसर पर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटडी तहसील का एकमात्र ऐसा गाँव जहां शीत ऋतु मे विदेशी पक्षी अपना डेरा डालते हैं। जिनको देखने के लिए कई लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है । वहीं इस गाँव में जल झूलनी एकादशी पर खास आयोजन होता है। जहां गाँव के बीचोंबीच विराजमान चारभुजा नाथ का बेवाण पूरे दिन भर तालाब के बीच में भ्रमण करता है। जिसको देखने के लिए आस-पास के कई ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है।
वहीं शाम के समय बेवाण की शोभा यात्रा निकलती है जो गाँव के प्रत्येक घर के बाहर गाजे बाजे के साथ जाती है। वहीं इस गाँव में तालाब के बीचोंबीच स्थापित चामुण्डा माता का मंदिर आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए एक आस्था का केंद्र है। बारिश के समय जब तालाब भर जाने पर मंदिर में लाइटिंग की जाती है उस समय अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।