25 जनवरी को मनाया जाएगा 16वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह

भीलवाड़ा,। आगामी 25 जनवरी को मनाए जाने वाले 16वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को सफल एवं प्रभावी बनाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिवस लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने और मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण अवसर है। यह कार्यक्रम जिला स्तर के साथ ही बूथ लेवल व ईआरओ स्तर तक मनाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम का आयोजन सुव्यवस्थित, गरिमामय एवं जनभागीदारी के साथ किया जाए।
बैठक में प्रस्तावित कार्यक्रमों, मतदाता जागरूकता गतिविधियों, नव मतदाताओं के सम्मान, शपथ कार्यक्रम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं प्रचार-प्रसार की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सीईओ ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध रूप से दायित्वों के निर्वहन के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने तथा लोकतंत्र में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएं।
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू, जनसंपर्क अधिकारी रविन्द्र वैष्णव, स्वीप टीम के प्रतिनिधि सहित समारोह के सफल क्रियान्वयन हेतु गठित कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।
