प्रतापपुरा में 170वें श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन भक्तिमय माहौल में संपन्न

प्रतापपुरा में 170वें श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन भक्तिमय माहौल में संपन्न
X

आसींद । प्रतापपुरा गांव में मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा पाठ का 170वां आयोजन भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री हनुमान जी महाराज को 56 भोग का महाप्रसाद अर्पित किया गया। पाठ पूरे विधि-विधान के साथ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता निभाई।

गांव के समाजसेवी सुरेश चंद्र कुमावत ने बताया कि प्रतापपुरा में पिछले तीन वर्षों से लगातार हर मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन अब ग्रामीणों की धार्मिक आस्था और एकता का प्रतीक बन चुका है।

इस धार्मिक कार्यक्रम में सभी ग्रामवासी सामूहिक रूप से शामिल हुए और श्रद्धा भाव से चालीसा का पाठ किया। 170वें आयोजन के सफल समापन पर ग्रामीणों ने इस परंपरा को सतत जारी रखने का संकल्प लिया। पाठ के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बच्चों और बुजुर्गों सहित सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Tags

Next Story