सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच भाविप की साधारण सभा आयोजित, दिव्यांग शिविर की रूपरेखा तय

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच भाविप की साधारण सभा आयोजित, दिव्यांग शिविर की रूपरेखा तय
X

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद, 'स्वामी विवेकानंद' शाखा की नवीं साधारण सभा का आयोजन परिषद भवन में किया गया। बैठक की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और राष्ट्रीय गीत के साथ हुई, जिसमें आगामी सेवा कार्यों की योजना बनाने के साथ-साथ राजस्थानी संस्कृति के रंग भी देखने को मिले। शाखा सचिव के.जी. सोनी ने गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि करते हुए नवंबर माह में संपन्न हुए प्रकल्पों का विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही, दिसंबर माह के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की। अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल ने फरवरी 2025 में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय दिव्यांग सहायता शिविर की तैयारियों पर विस्तार से जानकारी दी। बैठक में नवाचार करते हुए 'अनुभूति संगीत संस्थान' के मुकेश शर्मा एवं उनकी टीम का तिलक लगाकर व ऊपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात टीम ने राजस्थानी लोक गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा वातावरण सांस्कृतिक उल्लास से भर गया। सदस्यों ने इन प्रस्तुतियों का जमकर आनंद लिया। सभा के अंत में राष्ट्रगान का गायन हुआ। इस अवसर पर शाखा के कई सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य सेवा कार्यों की समीक्षा और आगामी बड़े आयोजनों के लिए रणनीति तैयार करना रहा।

संस्कृत सप्ताह के तीसरे दिन गायों की सेवा

विवेकानंद शाखा की ओर से मनाई जा रहे संस्कृत सप्ताह के तीसरे दिन रामधाम गौशाला में गायों की सेवा की गई। सचिन केजी सोनी ने बताया की शाखा उपाध्यक्ष विनति तापड़िया के सहयोग से सभी गायों को लापसी व हरा चारा खिलाया गया

Next Story