असामाजिक तत्वों की करतूत, मानसरोवर झील के पास डेयरी और चाय की दुकान में लगाई आग

भीलवाड़ा। शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में मानसरोवर झील के सामने स्थित दूध की डेयरी और जय मां भवानी चाय कॉफी की केबिन में बीती रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। यह घटना रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। आगजनी की इस वारदात में दोनों प्रतिष्ठानों को नुकसान हुआ है और वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
दूध की डेयरी के संचालक मुकेश सिसोदिया ने बताया कि आग लगने से डेयरी में रखा फ्रीज, दूध के बर्तन, मशीनें और अन्य सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गई। वहीं पास में स्थित जय मां भवानी चाय कॉफी की केबिन में भी आग फैल गई, जिससे केबिन की संरचना, गैस सिलेंडर, बर्तन और अन्य जरूरी सामान जल गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आगजनी से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी और प्रताप नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय इस क्षेत्र में निगरानी की कमी रहती है, जिसका फायदा असामाजिक तत्व उठाते हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
