अग्रवाल समाज ने मकर संक्रांति महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया

अग्रवाल समाज ने मकर संक्रांति महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया
X

भीलवाड़ा |श्री अग्रवाल समाज संपत्ति ट्रस्ट के तत्वाधान में अग्रवाल नवयुवक मण्डल व अग्रवाल महिला मण्डल, भीलवाड़ा द्वारा आज दिनांक 11 जनवरी 2026 को ‘‘मकर सक्रांति महोत्सव‘‘ का आयोजन अग्रवाल उत्सव भवन, रोड़वेज बस स्टेण्ड के सामने किया गया।

मीडिया प्रभारी अर्पित अग्रवाल ने बताया कि सक्रांति के अवसर पर पूरे अग्रवाल समाज भीलवाड़ा के लिए विभिन्न आयोजन किये गए।

दोपहर में युवक-युवतियों के लिए पतंगबाजी, सितोलिया, क्रिकेट, रस्साकस्सी और चेयररेस प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। पवन अग्रवाल, रमाकांत अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अनिल बिंदल, लोकेश निमोदिया, महेश अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।

महिलाओं व युवतियों के लिए चेयर रेस, हाउजी रस्साकसी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। सिल्की केडिया, वंदना अग्रवाल, वर्षा मित्तल आदि का सहयोग रहा। इन प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को आकर्षक पुरस्कार दिए गए।

समाज के सभी आयु वर्गो के महिलाओ, पुरुषो व युवक-युवतियो ने उत्साह पूर्वक इस समारोह में भाग लिया तथा तिल व गुड़ के व्यंजन तथा खीच, राब आदि पारंपरिक व्यंजनो का आनन्द लिया। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष पवन खेमका, ट्रस्टी प्रहलादराय बंसल, मुकेश अग्रवाल, मुकंद अग्रवाल, सुनील मानसिंहका, अनिल अग्रवाल, रामगोपाल अग्रवाल, जोन समिति पदाधिकारी कृष्णगोपाल कस्नडिया, सुनील क्याल, नवरत्न जैन, नवयुवक मंडल अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, सचिव वेंकटेश गोयल, धीरज अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Next Story