कानून व्यवस्था का पालन कराना ही पुलिस का लक्ष्य बड़लियास पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

X
By - vijay |24 Nov 2025 11:51 PM IST
बड़लियास( रोशन वैष्णव ) सोमवार शाम को बड़लियास पुलिस ने मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च पुलिस थाने से शुरू हुआ फ्लैग मार्च में थाना अधिकारी महेंद्र मीणा के नेतृत्व में शुरू हुआ। पुलिस थाने से शुरू होकर गोल चौराया से चमन चौराया होते हुए रोड, सवाईपुर रोड से वापस पुलिस थाना पहुंचा। थाना प्रभारी महेंद्र मीणा ने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह मार्च निकाला गया है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानून व्यवस्था का पालन कराना ही हमारा लक्ष्य है और जो भी अपराधी हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी इस दौरान बड़लियास थाना पुलिस का जप्त मौजूद रहा
Next Story
