सांवरिया सेठ मंदिर में अमावस्या महोत्सव की धूम, शिखर पर फहराई ध्वजा; भजनों पर झूमे श्रद्धालु

भीलवाड़ा । श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट नौगांवा की ओर से शुक्रवार को अमावस्या महोत्सव श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। महोत्सव के तहत सुबह मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठानों की शुरुआत हुई, जिसमें पंडित रमाकांत शर्मा एवं पंडित प्रकाश शर्मा के आचार्यत्व में मुख्य यजमान अखिलेश, प्रहलाद राय जाजू ने भगवान सांवरिया सेठ का दूध से अभिषेक किया। इसके पश्चात मंदिर के शिखर पर 'ओम नमो भगवते वासुदेवाय' के मंत्रोच्चार और ढोल की थाप पर कीर्तन करते हुए नवीन ध्वजा चढ़ाई गई। साथ ही हनुमान मंदिर पर भी विशेष पूजा-अर्चना कर नवीन पोशाक धारण करवाई गई और ध्वजा रोहण किया गया। इस दौरान आयोजित भजन कीर्तन में गायक सत्तू दास ने 'मारो चारभुजा रो नाथ सेठ सांवरो' और 'सांवरिया सेठ दे दे नौगांवा का मालिक दे दे' जैसे भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी, जिस पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर नाचने लगे। आयोजन में भंवरलाल दरगड़, बालचंद काबरा, संदीप चौरड़िया, मयंक तंवर, गिरिराज काबरा और रामस्वरूप सहित कई भक्तों का सहयोग रहा।
भजन संध्या एवं पौष बड़ा महोत्सव कल
ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि 21 दिसंबर रविवार को मंदिर में भजन सरिता प्रवाहित होगी, जिसमें गुंजन म्यूजिक के सत्तू दास दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक भजनों की प्रस्तुति देंगे। इससे पूर्व सुबह 10 बजे मां भारती ग्रुप द्वारा राजभोग लगाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा तथा शाम 4 बजे से भव्य पौष बड़ा महोत्सव के तहत प्रसादी का वितरण होगा।
