दिगंबर जैन की वार्षिक बैठक संपन्न

भीलवाड़ा |दिगंबर जैन सेवासमिति की वार्षिक बैठक आज णमोकार मंत्र के उच्चारण के बाद शुरू करी, समिति के सदस्य महावीर पहाड़िया के यहां माणक सोनी की अध्यक्षता में की गई समिति के अध्यक्ष अमोलक छाबड़ा बताया कि समिति की स्थापना स्वर्गीय सुभाष पाटोदी के सानिध्य में 2002 में करी थी समिति का मुख्य उद्देश्य साधु संतों के आहार विहार की व्यवस्था में मुख्य योगदान रहता है।

मीडिया प्रभारी अशोक बाकलीवाल ने बताया है कि आज समिति को 24 साल हो गए हैं आज की मीटिंग में समिति में युवाओं को जोड़ना व आने वाले समय के साधु संतों की व्यवस्था में योगदान किस प्रकार कर सकते हैं। समिति के दिनेश सेठिया ने बताया है कि साधु संतों के विहार के समय आने वाले आहार की समस्या को देखते हुए एक वाहन खरीदने का प्रावधान रखा जिसमें सकल दिगंबर जैन समाज का सहयोग अपेक्षित रहेगा ,इस वाहन में ऐसी व्यवस्था की जायेगी जिसमें साधु संतों का आहार उसी में बनाए जा सके जिससे साधु संतों के आहार में कोई भी तकलीफ ना हो एक जगह से दूसरी जगह जाने पर रास्ते में कहीं जगह ऐसी होती है जहां व्यवस्था नहीं बैठ पाती ,महेन्द्र बाकलीवाल ने समिति का हिसाब रखा, अंत मे माणक सोनी का सभी का आभार व्यक्त किया

Next Story