प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता परीक्षा 2026 के लिए गुरुवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू

प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा कक्षा 5 और कक्षा 8 वर्ष 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू की जा रही है। शिक्षा विभाग के अनुसार दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन सुबह 10 बजे से स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 रात 11.59 बजे तय की गई है। निर्धारित समय सीमा के बाद किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने बताया कि सरकारी, संस्कृत, सहायता प्राप्त, मदरसा और निजी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 5 और 8 के नियमित विद्यार्थियों के आवेदन शाला दर्पण पोर्टल के परीक्षा सेक्शन के माध्यम से ही किए जाएंगे। विभाग ने साफ किया है कि जिन विद्यार्थियों का ऑनलाइन आवेदन नहीं होगा, उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
विद्यालय प्रधान की होगी पूरी जिम्मेदारी
विभागीय आदेशों में कहा गया है कि आवेदन प्रक्रिया की पूरी जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय प्रधान की होगी। छात्र-छात्राओं से जुड़ी सभी जानकारी शाला दर्पण पोर्टल पर दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार सही और पूर्ण होनी चाहिए। यदि किसी प्रकार की गलती पाई जाती है तो उसमें सुधार का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। इसलिए विद्यालय स्तर पर आवेदन करते समय विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
