ओम नमः शिवाय शिव तांडव स्त्रोत्कम पर दर्शक मुग्ध

ओम नमः शिवाय शिव तांडव स्त्रोत्कम पर दर्शक मुग्ध
X

भीलवाड़ा । स्पिक मैके (सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इण्डियन क्लासिकल म्यूजिक एण्ड कल्चरल एमगंस्ट यूथ) एवं इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से विश्व प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यकार कृष्णेन्दू साहा की आज दिनांक 09 सितम्बर 2024 को प्रथम प्रस्तुति प्रातः 7.30 बजे रा.उ.मा.वि. राजेन्द्र मार्ग एवं द्वितीय प्रस्तुति 9 बजे रा.बा.उ.मा.वि. गुलमण्डी, भीलवाड़ा में हुई।

जानकारी देते हुए नेशनल एक्ज्युकेटिव कैलाश पालिया ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से भीलवाड़ा जिले के सरकारी विद्यालयों में प्रस्तुतियां दी जा रही है। कृष्णेन्दू साहा ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत मंगलाचारण (रंग पूजा) से करते हुये देवों का आव्हान किया। उसके बाद भगवान शिव पर आधारित ओम नमः शिवाय शिव स्त्रोत्कम पर भगवान शिव के सभी स्वरूपों को जीवन्त करते हुये छात्र-छात्राआंे को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही छात्र-छात्राआंे को भरत मुनि के नाट्य शास्त्र में वर्णित संयुक्त व असंयुक्त हस्त मुद्राओं का ज्ञान कराया। उसके बाद अभिन्य के माध्यम से महाभारत महाकाव्य मंे वर्णित द्रोपदी चीर हरण एवं भक्त प्रहलाद की कहानी की जीवन्त प्रस्तुति दी। नृत्य के माध्यम से योग, कुण्डलिनी एवं शरीर के सात चक्रों की व्याख्या करते हुये ध्यान योग का महत्व समझाया। अन्त मंे दोनांे विद्यालयों के संस्था प्रधान श्यामलाल खटीक, उषा शर्मा ने कलाकार को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम कोर्डिनेटर अन्नु प्रजापत के अनुसार कृष्णेन्दू साहा की कल दिनांक 10 सितम्बर 2024 को कृष्णेन्दू साहा की प्रथम प्रस्तुति प्रातः 7.30 बजे रा.उ.मा.वि. तस्वारिया, एवं द्वितीय प्रस्तुति प्रातः 9 बजे स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल तस्वारिया में होगी।

Next Story