बैरवा जिला प्रभारी नियुक्त

भीलवाड़ा। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में गजाधर मानसिंगा धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सफल रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष किशन लाल कीर ने की। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य अतिथि राजस्थान स्टेट कोऑर्डिनेटर म.अधि. बनवारी लाल बैरवा, राजस्थान स्टेट कोऑर्डिनेटर म. हनुमान सहाय जगरवाल, और म.अधि. मुख्य जोन प्रभारी अमर सिंह बंशीवाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान कई नियुक्तियाँ भी की गईं। रामेश्वर लाल बैरवा (रमेश राणा) को जिला प्रभारी प्रदेश सचिव और राजेंद्र छीपा को जिला प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त जिला प्रभार घनश्याम लोट, जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल जाट, जिला महासचिव गोपाल मालीवाल, जिला सचिव कैलाश राव, बीवीएफ गोपाल बैरवा, गोपाल गुलमंडी, पीयूष खटीक, शिवजी गुर्जर, राधेश्याम रेगर, श्याम रेगर, श्याम लाल बलाई और रवि बलाई सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं में सपना माली और आसिक चावला समेत कई अन्य उपस्थित थे।
