न्यास की भूखंड आवंटन की लॉटरी के आवेदन जमा करने में बैंक ने लगवाये चक्कर, डीडी नहीं की जमा, नकदी पर दिया जोर

भीलवाड़ा । नगर विकास न्यास द्वारा भूखंड आवंटन लॉटरी के आवेदन जमा कराने के अन्तिम दिन बैंकों ने आवेदन कर्ताओं को न केवल चक्कर लगवाये बल्कि उन्हें आर्थिक नुकसान भी पहुंचाया है।

न्यास की भूखण्ड आवंटन लॉटरी में आवेदन करने वाले विजय ने बताया कि शनिवार को वह आवेदन फार्म जमा कराने बैंक ऑफ इंड‍िया गए थे। आवेदन के साथ उन्होंने दस हजार का डीडी लगाया था लेकिन बैंक में आवेदन जमा करने वाले ने डीडी राशि जमा करने से इन्कार कर दिया और नकद राशि जमा कराने को कहा। इस पर उन्हें दौड़ भाग करनी पड़ी और जिस बैंक से डीडी बनाया उसे कैंसिल करवाना पड़ा जिससे उन्हें डीडी बनवानी और कैंसिल करवाने के लिए करीब सौ से ज्यादा का बेवजह नुकसान हुआ। वहीं उन्हें भागदौड़ अलग से करने पड़ी। इस संबंध में हलचल ने न्यास के लेखाधिकारी से बातचीत की तो उनका कहना था कि हमने ऐसी कोई शर्त नहीं रखी है। नकद, चेक और डीडी कोई भी जमा कराया जा सकता है। उन्होंने किसी बैंक द्वारा इस तरह आवेदन कर्ताओं को परेशान किया तो वह गलत है।

Tags

Next Story