श्री सिद्धबली हनुमान मंदिर में भागवत कथा सम्पन्न

भीलवाड़ा: मेवाड़ महामंडलेश्वर स्वामी अनुज दास महाराज के सानिध्य में श्री सिद्धबली हनुमान मंदिर, देवदास की बगीची में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आज भव्य समापन हुआ। कथा के अंतिम दिन संतों के सानिध्य में गौ-सेवा और राष्ट्र-चेतना का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला।
कल होगी महायज्ञ की पूर्णाहुति और महंताई:
मंदिर परिसर में चल रहे श्री राम मारुति महायज्ञ की पूर्णाहुति कल दोपहर को विधि-विधान के साथ संपन्न होगी। यज्ञ की समाप्ति के पश्चात एक विशेष धार्मिक आयोजन होगा, जिसमें पूज्य संतों की उपस्थिति में संत श्री जागेश्वर दास जी की महंताई (चादर विधि) रस्म अदा की जाएगी। इस गौरवमयी क्षण के बाद विशाल आम भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें सभी भक्त प्रसादी ग्रहण करेंगे।
संतों ने दी गौ-रक्षा की शपथ:
कथा के विश्राम दिवस पर महंत मदन मोहन दास जी ने आशीर्वचन दिए। साथ ही रामसागर दास , शांति दास और प्रेम दास के सानिध्य में महामंडलेश्वर अनुज दास का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अनुज दास महाराज ने उपस्थित जनसमूह को गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए संकल्पबद्ध किया। उन्होंने कहा कि भारत के हर हिंदू को गौ माता के लिए समय निकालना होगा।
समिति की सक्रियता:
आयोजन को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष कैलाश मूंदड़ा, सुशील सिसोदिया, प्रदीप चौधरी, अजय सोनी, सतीश वैष्णव और राधेश्याम पोरवाल सहित सभी सदस्य तन-मन से जुटे हुए हैं। कल होने वाले महायज्ञ की पूर्णाहुति और महंताई कार्यक्रम को लेकर भक्तों में भारी उत्साह है।
