भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री शर्मा को मांडलगढ़ में आयोजित कार्यक्रम ज्ञापन

भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री शर्मा को मांडलगढ़ में आयोजित कार्यक्रम ज्ञापन
X

आकोला (रमेश चन्द डाड़) भारतीय किसान संघ भीलवाड़ा ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को संबंध में ज्ञापन दिया भीलवाड़ा की विधान सभा क्षेत्र सहाड़ा मांडल की तहसीलों में 80%से अधिक फसल खराबा होने के बाद भी अभी तक राज्य सरकार द्वारा आपदा राहत में खराबा की घोषणा नहीं की है। तुरंत घोषणा करावे इस वर्ष फसल खराबा होने से चारे की समस्या कट्टी की मशीन का टारगेट बढाकर किसानों को चारे की समस्या से राहत मिल सके जिले में सिंचाई हेतु जो बांध तालाब है उनका रख रखाव सही करवाएनहरों की मरम्मत करवाकर सही की जाए नदी जोड़ो योजना के तहत बनास खारी मानसी कोठारी नदियों में पश्चिमी दिशा से पानी डलवाकर योजना पर तुरंत कार्य शुरू करवाया जाये जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्रशासनिक कार्यवाही पूरी करवाकर फसल खराबा की राशि दिलावे जिलें में स्थापित सभी कृषि मंडियों को सुचारु रुप से चालू कराया जाये किसानों के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा निलामी चबूतरे आदि जिन पर व्यापारियों ने माल डाल रखे हैं खाली करवाया जाये

भारतीय किसान संघ के जिला राजस्व प्रमुख पुष्कर लाल मीणा ने बताया कि सरकार द्वारा हर पंचायत पर कैम्प लगाकर राजस्व की नक्शा खसरों की अशुध्दियां सही करवाई जा रही है परंतु कर्मचारियों अधिकारियों की अनदेखी से सरकार की मंशानुरूप कार्य नहीं हो पा रहा है। किसानों को बारबार चक्कर लगाने पर मजबूर होना पड़ रहा है

बिजली विभाग द्वारा कृषि ट्रांसफार्मर खराब होने पर किसानों को स्वयं के खर्चे से लाना ले जान पड़ रहा है जबकि सरकार द्वारा विभागीय आदेश है कि स्वयं विभाग को ही लगाना होता है परंतु ऐसा नही हो पा रहा है एईएन सर्किल कोटड़ी बिगोद मांडलगढ़ बिजौलियां में हालात बदतर है जिले में कृषि फीडर चलते समय जहां जहां ट्रिपिंग हो रही है समस्या को हल करवाये सवाईपुर को तहसील का दर्जा दिलाया जाए वर्तमान में हुए फसल खराबे का कोड दिलावे ताकि फसल खराबा का मुआवजा राशि आंनलाईन मिल सके यूरिया खाद की कालाबाजारी वितरण की अनियमितता पोस मशीन का कार्य आदि की उच्चस्तर से जांच करवाकर कर इस समस्या का हल करा जाये सब्सिडी सीधे किसान के खाते में डलवाने के लिये भारत सरकार को लिखें जिले में सहकारिता की संस्था एफ एस एस सिंगोली जोजवा सवाईपुर में है इनकी उच्च स्तर से जांच करवाकर किसानों को पूर्व के सरकार के ऋण राहत में लाभ दिलावे

सरकार की हर घर जल योजना में अभी तक गांवों मेें कंपनी ठेकेदार द्वारा कनेक्शन बढाकर पैसा उठा लिया हैं जबकि आमजन तकअभी तक पानी नहीं पहुंचा है ऐसी कंपनी एवं भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए

ज्ञापन देते समय प्रदेश अफीम आयाम प्रमुख बद्री लाल जाट जिला राजस्व प्रमुख पुष्कर लाल मीणा प्रमुख श्याम लाल सुथार जिला मंत्री लादुलाल जाट तहसील अध्यक्ष लालाराम गुर्जर उपस्थित रहे भारतीय किसान संघ सरकार से मांग करता हैं कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करवाकर राहत प्रदान करावे

Next Story