भीलवाड़ा टेक्सटाइल एण्ड हैंडीक्राफ्ट मेला 21 से 26 जनवरी तक

भीलवाड़ा टेक्सटाइल एण्ड हैंडीक्राफ्ट मेला 21 से 26 जनवरी तक
X



भीलवाड़ा । स्थानीय उद्यमों, एमएसएमई, हस्तशिल्प एवं बुनकर उत्पादों को प्रोत्साहन देने तथा एक जिला-एक उत्पाद टेक्सटाइल प्रोडक्ट के औद्योगिक विकास में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से “भीलवाड़ा टेक्सटाइल एण्ड हैंडीक्राफ्ट मेला” का आयोजन 21 जनवरी से 26 जनवरी, 2026 तक ग्रामीण हाट, भीलवाड़ा में किया जाएगा।

इस संबंध में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने सफल उद्यमियों के टॉक शो आयोजित करने तथा राज्य सरकार की औद्योगिक विकास योजनाओं का प्रचार-प्रसार होर्डिंग, बैनर एवं फ्लेक्स के माध्यम से करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नगर विकास न्यास, रीको एवं राजीविका के अधिकारियों को उद्योग विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा पंच गौरव अंतर्गत स्टॉल लगाने के लिए निर्देषित किया गया।

बैठक में महाप्रबंधक के.के. मीना ने अवगत कराया कि मेले का शुभारंभ 21 जनवरी को रंगोली एवं स्वागत गीत के साथ किया जाएगा। मेले का उद्देश्य न केवल स्थानीय एमएसएमई उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देना है, बल्कि औद्योगिक उत्पादों के प्रदर्शन के साथ दस्तकारों एवं हस्तशिल्पियों को एक सशक्त मंच उपलब्ध कराना भी है।

मेले में लगभग 60 स्टॉल लगाई जाएंगी, जिनमें टेक्सटाइल उत्पाद, रेडीमेड गारमेंट, डेनिम फैब्रिक, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, वाहन, लेडीज कुर्तियां, शुद्ध मसाले, आचार-मुरब्बा, स्टोन कार्विंग, स्टील एवं लकड़ी का फर्नीचर, वुडन आइटम, इमीटेशन ज्वैलरी, आर.ओ. प्लांट, एग्रो उत्पाद, राजीविका महिला समूहों के उत्पाद एवं खान-पान से संबंधित स्टॉल प्रमुख आकर्षण रहेंगे।

शिक्षा विभाग के माध्यम से प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिताएं, ग्रीन एंड क्लीन भीलवाड़ा थीम पर गतिविधियां तथा मांडलगढ़ किले से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम अलग-अलग दिवसों में आयोजित होंगे।

मेवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से आर.के. जैन, भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन से श्री प्रेम स्वरूप गर्ग एवं लघु उद्योग भारती से शंभू प्रसाद काबरा ने आयोजन में सहयोग एवं भागीदारी का आश्वासन दिया। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

Next Story