भीलवाड़ा टेक्सटाइल एवं हैंडीक्राफ्ट मेला बुधवार से होगा आरंभ

भीलवाड़ा टेक्सटाइल एवं हैंडीक्राफ्ट मेला बुधवार से होगा आरंभ
X

भीलवाड़ा | वस्त्रनगरी के स्थानीय उद्योगों, एमएसएमई और बुनकरों के उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए शहर में एक बार फिर ’हुनर का मेला’ सजने जा रहा है। ’एक जिला-एक उत्पाद’ के तहत टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज के औद्योगिक विकास में आमजन की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से कल से 26 जनवरी तक ग्रामीण हाट में “भीलवाड़ा टेक्सटाइल एण्ड हैंडीक्राफ्ट मेला“ का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण हाट मेले की तैयारियों चल रही है.आज जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त आयुक्त एवं महाप्रबंधक के.के.मीना ने निरीक्षण कर तैयारीयां का जायजा लिया । मेले का मुख्य उद्देश्य भीलवाड़ा की टेक्सटाइल पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त करना, स्थानीय हस्तशिल्पियों और उद्यमियों को विपणन का सशक्त मंच प्रदान करना है।

जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त आयुक्त एवं महाप्रबंधक के.के.मीना ने बताया कि टेक्सटाइल एवं हैंडीक्राफ्ट मेले में करीब 65 आकर्षक स्टॉल लगेगी। जिनमें से 14 स्टॉल योजना के अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद टेक्सटाइल प्रोडेक्ट से संबंधित होंगे। मेले में भीलवाड़ा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के टेक्सटाइल उद्यमी, बुनकर, हस्तशिल्पी और स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री करेंगे। मेले में टेक्सटाइल उत्पादों के साथ-साथ पारंपरिक हस्तशिल्प, कालीन, रेडीमेड वस्त्र, लेदर उत्पाद, जूते-मोजड़ी, संगमरमर शिल्प, घरेलू सजावटी सामग्री, आचार मुरब्बा, हर्बल उत्पाद, पापड़, किड्स वियर, स्थानीय खाद्य उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ईवी व्हीकल उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें आमजन को खरीदारी के साथ-साथ समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा और मनोरंजन का अनुभव भी प्राप्त होगा। जिला प्रशासन ने आमजन से मेले में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है।

टेक्सटाइल एवं हैंडीक्राफ्ट मेले का उद्घाटन कल शाम को 4 बजे ग्रामीण हाट में होगा। मेले के शुभारंभ पर जनप्रतिनिधि,औद्योगिक संगठन जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।

21 जनवरी को रंगोली प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे। 22 जनवरी को मेहंदी प्रतियोगिता , टॉक शो और स्थानीय कलाकारों की गायन प्रतियोगिता होगी। 23 जनवरी को पेंटिंग प्रतियोगिता व मांडलगढ़ नगर पालिका द्वारा राजस्थानी लोक गायन , 24 जनवरी को निबंध प्रतियोगिता व नगर पालिका द्वारा मांडलगढ़ नगर पालिका द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

25 जनवरी को क्विज प्रतियोगिता व गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन की ओर से शिक्षा विभाग द्वारा सांस्कृतिक संध्या काआयोजन होगा। 26 जनवरी को मेला मेले का समापन होगा।

Next Story