बैठंबी धाम में पूज्य गुरुवर दशोरा बावा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

गंगापुर( दिनेश लक्षकार) निकटवर्ती पवित्र तीर्थ स्थल बैठंबी धाम में पूज्य गुरुवर दशोरा बावा का जन्मोत्सव उनके भक्तों ने बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाया। इस अवसर पर दिन की शुरुआत प्रातःकाल गौ माता को हरा चारा खिलाकर की गई, जो भक्तों के बीच विशेष उत्साह का कारण बनी। पंडित विनोद शर्मा महिर ज्योतिष संस्थान, भीलवाड़ा के निर्देशन में विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान शंकर के मंदिर में रुद्राभिषेक किया, जिससे वातावरण भक्ति और आध्यात्मिकता से सराबोर हो गया। इसके साथ ही भीलवाड़ा से आई जय माता दी महिला मंडल की हेमा विष्ट व दीपा शर्मा सहित महिलाओं ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें सुनकर उपस्थित भक्त और महिलाएं झूमने पर मजबूर हो गए।
शाम के समय सभी भक्तों ने एकत्रित होकर अंबा माता जी के मंदिर में महा आरती की, जिसमें भक्तों ने पूज्य गुरुदेव जगदीश चन्द्र दशोरा बावा के जन्मोत्सव को भव्यता के साथ मनाया। इस अवसर पर बजरंग दल भीलवाड़ा जिला संयोजक शोभा लाल जीनगर, दिनेश वैष्णव, परसराम माली, दिनेश गुर्जर ,नंदू पालीवाल, राकेश गुर्जर मुकेश सनाढ्य,पुष्कर माली, पप्पू लाल त्रिवेदी,लोकअभियोजक दिनेश बापना, महेश माली बनवीर माली, देवर्षि दशोरा,तुषार दशोरा ,सुनील तिवारी व महावीर जीव दया संस्थान के पदाधिकारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह आयोजन भक्तों के बीच एकता, भक्ति और उत्साह का प्रतीक बना, जिसने बैठंबी धाम की पवित्रता औरआध्यात्मिक महत्व को और अधिक उजागर किया।
