पर्यावरण संरक्षण को लेकर बिश्नोई टाइगर फ़ोर्स, भीलवाड़ा ने सौंपा ज्ञापन

पर्यावरण संरक्षण को लेकर बिश्नोई टाइगर फ़ोर्स, भीलवाड़ा ने सौंपा ज्ञापन
X

भीलवाड़ा -बिश्नोई टाइगर फ़ोर्स, भीलवाड़ा के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव सुरक्षा एवं अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग को लेकर राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम जिला कलेक्टर, भीलवाड़ा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।

बिश्नोई टाइगर फ़ोर्स के उपाध्यक्ष रोहित पोरवाल ने बताया कि प्रदेश में अवैध वृक्ष कटाई, अवैध खनन एवं वन्यजीवों के शोषण की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। बिश्नोई समाज सदियों से प्रकृति और जीव-जंतुओं की रक्षा करता आया है और उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बिश्नोई टाइगर फ़ोर्स लगातार संघर्ष कर रही है।

उन्होंने मांग की कि पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण से जुड़े मामलों में सख्त कानून लागू किए जाएं और दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रकृति को सुरक्षित रखा जा सके।

इस अवसर पर संगठन के सक्रिय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मोनू विश्नोई, बक्षु विश्नोई, सूरज विश्नोई, हरक लाल विश्नोई, शंकर विश्नोई, हरीश विश्नोई एवं ओम जी विश्नोई उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

बिश्नोई टाइगर फ़ोर्स, भीलवाड़ा भविष्य में भी जनहित, पर्यावरण सुरक्षा एवं वन्यजीव संरक्षण को लेकर आंदोलनात्मक एवं जागरूकता कार्यक्रम जारी रखेगी।

Next Story