BSF जवान का घर लौटने पर परिवार और ग्रामीणों ने किया स्वागत

BSF जवान का घर लौटने पर परिवार और ग्रामीणों ने किया स्वागत
X

कबराड़िया राकेश जोशी ।। करीब 500 वर्षों से बसे गांव कबराड़िया के इतिहास में यह पहला अवसर है जब गांव का कोई लाल देश की सेवा के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) में चयनित हुआ है। BSF में चयन के बाद जब अंकित जाट पहली बार अपने गांव पहुंचे तो पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।

गांव में प्रवेश करते ही ग्रामीणों, युवाओं व परिजनों ने ढोल-नगाड़ों के साथ फूल-मालाएं पहनाकर अंकित जाट का जोरदार स्वागत किया। भारत माता के जयकारों से गांव की गलियां गूंज उठीं। ग्रामीणों ने जुलूस के रूप में जवान को घर तक पहुंचाया।

इस अवसर पर परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू थे, वहीं गांववासियों ने इसे पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण बताया। बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया और युवाओं ने अंकित जाट को अपना प्रेरणास्रोत बताया।

नवनियुक्त BSF जवान अंकित जाट ने कहा कि यह सफलता माता-पिता, गुरुजनों और गांववासियों के सहयोग व आशीर्वाद से मिली है। उन्होंने युवाओं से मेहनत, अनुशासन और देशभक्ति की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।

गांव में आयोजित स्वागत समारोह ने देशभक्ति और एकता का संदेश दिया तथा आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया।

Tags

Next Story