सीए चैंपियंस लीग 2026 का फाइनल तय, एल्फिन एग्रो स्ट्राइकर्स और प्रोस्टॉक्स होंगे आमने-सामने

सीए चैंपियंस लीग 2026 का फाइनल तय, एल्फिन एग्रो स्ट्राइकर्स और प्रोस्टॉक्स होंगे आमने-सामने
X

भीलवाड़ा |सीए चैंपियंस लीग 2026, ऑरियम के तत्वावधान में सीए भीलवाडा शाखा द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। अध्यक्ष आलोक सोमानी ने बताया इन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना और प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट का प्रदर्शन किया, जिससे टूर्नामेंट अब अपने अंतिम चरण में पहुँच गया है।

पहला सेमीफाइनल एल्फिन एग्रो स्ट्राइकर्स बनाम CA ब्रदरहुड मुख्य समन्वयक नरेश जगेटिया व दिनेश आगाल ने बताया पहले सेमीफाइनल में एल्फिन एग्रो स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित ओवरों में 132 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए CA ब्रदरहुड की टीम ने संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया, लेकिन टीम 124 रन ही बना सकी और मुकाबला 8 रनों से हार गई।सचिव अक्षय सोडानी ने बताया की इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए जगदीप चौधरी ने 31 गेंदों में 53 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरा सेमीफाइनल नरेदी इन्वेस्टमेंट बनाम प्रोस्टॉक्स शाखा उपाध्यक्ष दिनेश सुथार व कोषाध्यक्ष एस ऐन लाठी ने बताया कि दूसरे सेमीफाइनल में नरेदी इन्वेस्टमेंट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन टीम 97 रन पर ऑलआउट हो गई।

जवाब में प्रोस्टॉक्स की टीम ने आक्रामक और आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए मात्र 12 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। सिकासा चेयरमैन पुलकित राठी ने बताया कि इस मुकाबले में विपुल अग्रवाल ने केवल 39 गेंदों में 57 रन की नाबाद पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।

आगे का कार्यक्रम

सेमीफाइनल में विजयी रही एल्फिन एग्रो स्ट्राइकर्स और प्रोस्टॉक्स की टीमें अब रविवार रात्रि को फ्लडलाइट्स में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी।

वहीं, सेमीफाइनल में पराजित CA ब्रदरहुड और नरेदी इन्वेस्टमेंट की टीमें रविवार सायंकाल तृतीय स्थान के लिए मुकाबला करेंगी।

सीए चैंपियंस लीग 2026, ऑरियम के तत्वावधान में अब अपने निर्णायक मोड़ पर है और रविवार को दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट का डबल डोज़ मिलने वाला है।

Next Story