राम भरोसे रहा शिविर,समय से पहले अधिकारी निकल गए भटकते रहे आमजन

गंगरार पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा शिविर राज्य सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने हेतु आयोजित किए जा रहे हैं। उपखण्ड मुख्यालय पर बुधवार को पंचायत समिति सभागार मे शिविर का शुभारंभ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रातः काल हुआ। जानकारी में आया कि शिव प्रारंभ होने के उपरांत एक डेढ़ घंटे बाद अधिकारी शिविर से अन्य कार्य हेतु निकल गए। धीरे-धीरे अन्य विभागों के अधिकारी भी अपने कार्यालय की ओर निकल गए। दोपहर 3 के करीब शिविर स्थल पर न तो पंकज कुमार बडगूजर उपखंड अधिकारी उपस्थित थे ना ही पुष्पेंद्र सिंह राजावत तहसीलदार और ना ही देवीलाल विकास अधिकारी मजेदार बात तो यह थी कि संबंधित विभागों के बैठक स्थान पर उनके बैनर तो लगे हुए थे पर अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित थे। शिविर में पटवारी गणों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति ने ही शिविर की लाज बचा रखी थी। वहीं दूसरी ओर इन दिनों सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को प्रवेश लेने हेतु प्रवेश फॉर्म अधिकारियों के हस्ताक्षर के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है।शिविर स्थल पर भी कई विद्यार्थियों को देखा गया। साथ ही आमजन अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों से रूबरू होने के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए।
उपखण्ड क्षेत्र के सदापुरा निवासी बंशीलाल माली भी अपनी समस्या कृषि बिजली गुल होने को लेकर शिविर में पहुंचे। जहां उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं था। साढ़े तीन बजे के करीब नायब तहसीलदार राम प्रसाद खटीक शिविर में पहुंचे और किसान की समस्या को सुना मजेदार बात यह थी कि संबंधित विभाग के अधिकारी नदारद थे। जानकारी में आया कि साढ़े चार बजे के करीब अधिकारी स्थल पहुंचकर कार्य की इति श्री कर पुनः लोट गए।जब उपखण्ड मुख्यालय पर ही शिविर के हालात यह रहे तो ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुए शिविरों की क्या स्थिति रही होगी यह तो भगवान ही जाने पर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह शिविर भगवान भरोसे रहा।