गजानन के गूंजे जयकार, आज कलश यात्रा के बाद शुरू होगी भागवत कथा

भीलवाड़ा । शहर के ग्रीन पार्क स्थित ‘ कुंज’ में भक्ति, आस्था और समर्पण का अनूठा संगम बुधवार से शुरू हो गया। आगामी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ और ‘नानी बाई का मायरा’ महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर बुधवार सुबह शुभ मुहूर्त में विधि-विधान के साथ भूमि एवं गणपति पूजन संपन्न हुआ। मंत्रोच्चार की गूंज और गजानन के जयकारों के साथ आयोजन स्थल पर दिव्यता छा गई।
आयोजन प्रमुख शंभूदयाल सोनी ने बताया कि महोत्सव के लिए आयोजन स्थल पर तैयारियां अब पूर्ण हो चुकी हैं। श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक सफेद व रंगीन वस्त्रों से सुसज्जित एक विशाल डोम पाण्डाल तैयार किया गया है। ठाकुर जी के विराजने के लिए मंच को विशेष राजस्थानी नक्काशी और आध्यात्मिक स्वरूप दिया गया है, जो देखते ही बन रहा है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए पाण्डाल में विशेष सुरक्षात्मक इंतजाम किए गए हैं ताकि भक्तों को कथा श्रवण में कोई असुविधा न हो। महोत्सव की अगली कड़ी में 8 जनवरी को सुबह 9.15 बजे भव्य कलश यात्रा कलश यात्रा क्लब हाउस मंदिर श्री वृंदावन विला सोसाइटी, अनुकम्पा अपार्टमेंट के पीछे 100फीट रोड से श्री कुंज ग्रांडवसन्ते होटल के पीछे तक निकलेगी । महिलाए लाल चुनरी की साड़ी, पुरुष सफेद ड्रेस पहनेंगे। इसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति सिर पर मंगल कलश धारण कर मंगल गान के साथ शामिल होंगी। इसके साथ ही वृंदावन धाम के महंत मोहनशरण शास्त्री के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा प्रारंभ होगी।
सात दिवसीय भक्ति के मुख्य आकर्षण
नानी बाई का मायरा गोवत्स शिव प्रकाश शास्त्री (बाबा धाम) द्वारा 10 से 12 जनवरी तक सायं 7 से 9.30 बजे तक वाचन करेंगे। 12 जनवरी को धूमधाम से कृरूष्ण जन्मोत्स्व व नंदोत्सव मनाया जाएगा। 13 जनवरी को गोवर्धन पूजा के अवसर पर ठाकुर जी को छप्पनभोग लगेगा। 15 जनवरी को दोपहर 12.15 बजे विशाल भंडारे के साथ समापन होगा । आयोजन समिति के प्रहलाद सोनी, श्याम सुंदर सोनी और अक्षत सोनी सहित पूरी टीम व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटी है।
