नगर परिषद तो मूकदर्शक: लोग खुले मेन हॉल से कर रहे है वाहन चालकों को सावधान

X

भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल) । बरसात के मौसम में टूटे मेन हॉलों की नगर परिषद तो सुध नहीं ले रही है लेकिन आस पास के लोग दुर्घटनाओं से बचने के बचाव के उपाय कर रहे है ताकि अनजान व्यक्ति हादसे का शिकार न हो। ऐसा ही एक नजारा वीर सावरकर चौक के निकट देखने को मिला है। कलेक्ट्री से मियाचंद जी की बावड़ी की ओर जाने वाले अति व्यवस्ततम मार्ग के बीच एक मेन हॉल कई दिनों से टूटा पड़ा है और यह दूर से दिखाई भी नहीं देता है।

ऐसे में आस पास के लोगों ने वाहन चालकों को सचेत करने के लिए वहां पुराने कूलर का ढांचा और एक लाल झंडी लगा दी है ताकि बरसात के मौसम में कोई मेन हॉल में गिरकर कोई दुर्घटनाग्रस्त न हो। यह तो उदाहरण मात्र है लेकिन शहर में ऐसे कई ब्लेक हॉल हो जो दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे है लेकिन नगर परिषद इस ओर उदासीनता बरते हुए है। चित्तौड़वालों की हवेली के निकट इंद्रा मार्केट की ओर पेशाब घर के निकट नाली का एक हिस्सा खुला पड़ा हुआ है जो बरसात में नजर नहीं आता और इसमें अनजान वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है।

Tags

Next Story