समूह चर्चा के साथ ही क्लस्टर कार्यशाला का समापन

भीलवाड़ा/ निपुण राजस्थान अभियान अंतर्गत आयोजित इस सत्र की अंतिम क्लस्टर स्तरीय कार्यशाला का समापन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में हुआ। क्लस्टर कार्यशाला के समापन सत्र में उपस्थित सुभाष नगर स्कूल के प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने उपस्थित संभागियों से निपुण राजस्थान कार्यक्रम के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों को शिक्षण सामग्री का प्रभावी उपयोग एवं कक्षा शिक्षण में एफएलएन आधारित गतिविधियां कराने के लिए निर्देशित किया। अतिथि कुसुम तोदी ने उपस्थित संभागियों से कार्यशाला में खुली शैक्षिक चर्चा करने पर बल दिया। क्लस्टर केआरपी महेश मंडोवरा द्वारा कार्यशाला के एजेंडा निपुण राजस्थान अभियान, एफएलएन आधारित गतिविधियां, हॉलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड, अभिभावक एवं समुदाय सहभागिता पर विस्तृत चर्चा की साथ ही शाला संबलन में देखे जाने वाले एफएलएन आधारित बिंदुओं, निपुण मेले के बारे में बताया गया। केआरपी मंडोवरा ने कार्यशाला के अंतिम सत्र में शाला संबलन में जोड़े गए एफएलएन आधारित प्रश्नों के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही शिक्षक ऐप पर कार्य करने एवं कक्षा एक और दो के नए निपुण लक्ष्य पर विस्तृत समूह चर्चा की ।कार्यशाला में यूसीईईओ सुभाष नगर के साथ ही बापूनगर, प्रताप नगर व सांगानेर के शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला में प्रभारी मधु जैन का विशेष सहयोग रहा।
