टमाटर से उतरा 'महंगाई का रंग', हरी मिर्च भी हुई 'मीठी'...पर ग्वार ने दिखाये तेवर

टमाटर से उतरा महंगाई का रंग, हरी मिर्च भी हुई मीठी...पर ग्वार ने  दिखाये तेवर
X

भीलवाड़ा(विजय गढ़वाल)महंगाई की रंगत से सुर्ख हुएटमाटर की रंगत अब फीकी पड़ती दिख रही है। थोक बाजार में टमाटर के दाम अब जमीन पर आ गए हैं। इस माह की शुरुआत में जिन दामों पर थोक मंडी में टमाटर बिक रहा था, अब दाम उससे आधे से भी कम पर हैं। इससे आम उपभोक्ताओं को खासी राहत मिलती दिख रही है। लेकिन गवार फली



ने आंखें तेरेरी हैं और उसकी कीमत ₹200 किलो तक पहुंच गई है।

बीते दिनों तक शहर के बाजारों में टमाटर 1२0 रुपये किलो तक बिक रहा था। थोक मंडी में दाम कम होने से बुधवार को बाजार में भी टमाटर 60 रुपये किलो तक आ गए हैं। गुरुवार से दामों में और भी गिरावट की उम्मीद की जा रही है।होलसेल मंडी में आज टमाटर 30 से ₹40 किलो तक में बिके हे ।


जबकि मिर्ची 20 से ₹35 किलो तक होलसेल रेट में उपलब्ध है बाजार में यह10 रुपए पाव बेची जा रही है। केरी 75 रुपए , अरवी 60, भिंडी 40 रुपए किलो बिक रही हे। सबसे महंगी सब्जी इस समय बाजार में ग्वार फली है जो ₹50 पाव बेची जा रही है इसकी होलसेल रेट ₹150 किलो बोली गई है




Next Story