हास्य क्लब ने ठहाके लगाकर मनाई सातवीं वर्षगांठ

भीलवाड़ा | स्थानीय कुमुद विहार स्थित पीस पार्क में हास्य क्लब ने अपनी सातवीं वर्षगांठ बड़े ही उल्लास और ठहाकों के साथ मनाई। क्लब के सदस्य और पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने बताया कि पार्क में प्रतिदिन हास्य क्लब के सदस्य एकत्रित होते हैं और हास्य के साथ-साथ तालियां बजाना, योग, एक्सरसाइज और आपसी चर्चा करते हैं, जो हमेशा हास्य पर आधारित होती है।
जाजू ने बताया कि आज क्लब की सातवीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए जमकर ठहाके लगाए। उन्होंने आगे जानकारी दी कि हास्य क्लब में किसी भी सदस्य के जन्मदिन अथवा विवाह की वर्षगांठ पर क्लब के सदस्यों द्वारा जलपान का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है, जिससे आपसी स्नेह और सौहार्द बना रहता है।
इस अवसर पर राधेश्याम तोतला, प्रकाश छाबड़ा, प्रभात जैन, अजय लोहिया, सुरेन्द्र डांगी, जगदीश कोगटा, महेश मोदानी, राजकुमार गदिया, निरंजन पाटनी, दीपक करवा, चेतनप्रकाश मुणोत, पुरुषोत्तम दास राठी, संदीप बागड़ा, संदीप तोतला, राजेंद्र सिंघवी, मदनलाल जेठा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। सभी ने मिलकर क्लब की वर्षगांठ की खुशियां साझा कीं।
