बांकली-दौलपुरा मार्ग पर कीचड़ से राहगीरों का हाल बेहाल, विकास अधिकारी को शिकायत के बावजूद समस्या जस की तस
भीलवाड़ा। बांकली से दोलपुरा जाने वाले मुख्य मार्ग पर भारी कीचड़ जमा होने के कारण आम जनता का चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार विकास अधिकारी को फोन पर शिकायत की जा चुकी है, साथ ही सचिव को भी वास्तविकता से अवगत कराया गया है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
बांकली निवासी शिवसिंह ने बताया कि लगभग एक साल पहले वह इस समस्या को लेकर तीन बार मांडल पंचायत समिति के चक्कर काट चुके हैं। चौथी बार आईएन से मुलाकात हुई, जिन्होंने ग्राम पंचायत सचिव से तत्काल संपर्क कर इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया था। सचिव को आवश्यकतानुसार मिट्टी डलवाने को कहा।
शिवसिंह का कहना है कि इस बात को 12 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर रोष है कि या तो पंचायत ने फर्जी बिल भरकर पैसे उठा लिए हैं या फिर लापरवाही के कारण समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। मार्ग पर कीचड़ होने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। खासकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को इस मार्ग से गुजरने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल इस समस्या का समाधान करने की मांग की है, ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके।