आकोला क्षेत्र की सड़कों की हालत बदहाल, वाहन चालकों और ग्रामीणों को भारी परेशानी

आकोला (रमेश चंद्र डाड)। भीलवाड़ा जिले के आकोला कस्बे और इसके आसपास के गांवों की सड़कों की हालत बेहद खस्ताहाल हो चुकी है। लंबे समय से अनदेखी के चलते इन मार्गों पर गहरे खड्डे बन गए हैं, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार, आकोला से बडलियास की महज 6 किलोमीटर दूरी तय करने में आधा घंटा लग जाता है, जबकि यह सफर सामान्य रूप से 10 मिनट में पूरा किया जा सकता है। वहीं, शाहपुरा से बेंगू तक जाने वाला सड़क मार्ग राजस्थान और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाला एक प्रमुख मार्ग है, जिस पर प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु सिंगोली चारभुजा व कोटड़ी चारभुजा जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए यात्रा करते हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते 25 वर्षों से आकोला-बडलियास मार्ग की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। सड़क पर 1 से 2 फीट तक के गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जिससे हादसों का खतरा बना हुआ है।
इसके अतिरिक्त आकोला से होलीरड़ा, गेगा का खेड़ा, सोपुरा, जीवा का खेड़ा से दोवनी नाहरगढ़ खटवाड़ा, सोपुरिया से श्रीपुरा नाहरगढ़ रानीखेड़ा, रघुनाथपुरा, अडसीपुरा, इंदोकड़ा की झुंपड़िया सहित दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़कों की स्थिति भी अत्यंत दयनीय है।
बनास नदी पर स्थित पुलिया की स्थिति भी जर्जर हो चुकी है और बारिश के मौसम में कभी भी तेज बहाव में बह सकती है। पुलिया की दीवारें भी कमजोर हो चुकी हैं, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन सड़कों का नवीनीकरण कराया जाए। यदि समय रहते कार्य शुरू नहीं हुआ, तो ग्रामीण सड़क निर्माण को लेकर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दे रहे हैं।