साकरीय खेड़ा में शमशान घाट की स्थिति बेहद दयनीय, नहीं है टीनशेड, टायरों के सहारे करना पड़ रहा है अन्तिम संस्कार
भीलवाड़ा (हलचल)। पंचायत समिति सुवाणा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिदडीयास के साकरीय खेड़ा में शमशान घाट की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। बरसात के मौसम गांववासियों को अंतिम संस्कार के समय भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शमशान घाट में न तो टीन शेड की कोई व्यवस्था है और न ही चारदीवारी बनाई गई है।
साकरिया खेड़ा गांव में स्कूल के दयनीय हालात
स्थानीय निवासी भेरूलाल गाडरी ने बताया कि बारिश या तेज धूप में लोगों को खुले में ही अंतिम संस्कार करना पड़ता है। मजबूरी में लोग लकड़ियों के साथ-साथ टायर जलाकर अंतिम संस्कार कर रहे हैं, जिससे पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है।
गांव के हालात केवल शमशान घाट तक सीमित नहीं हैं। भेरूलाल गाडरी ने यह भी बताया कि गांव का विद्यालय भी बदहाली का शिकार है। विद्यालय की इमारत जर्जर हालत में है और मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द शमशान घाट में टीन शेड, चारदीवारी और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं, साथ ही विद्यालय की दशा सुधारने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
