कबराड़िया में करंट से झुलसे मजदूर की हालत नाजुक, परिवार मदद को तरसा

कबराड़िया (राकेश कुमार)। कबराड़िया–किशनपुरा लाइन पर काम के दौरान हुए हादसे में सावर मल भील नामक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया। काशीराम जी की खेड़ी निवासी सावर मल ठेकेदार के अधीन कार्य कर रहा था, जब अचानक बिजली का करंट लग गया। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी, लेकिन घर पहुंचने के बाद से उसकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि सावर मल अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और वह तीन छोटे बच्चों का पालन-पोषण कर रहा है। आर्थिक रूप से बेहद कमजोर इस परिवार ने इलाज और घर खर्च के लिए खेत तक गिरवी रख दिए हैं। इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा अब तक कोई भी आर्थिक सहायता नहीं दी गई है।

सावर मल के परिजन अब प्रशासन और समाजसेवियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। परिवार ने लोगों से आर्थिक सहायता पाने के लिए स्थानीय होटलों और चौराहों पर क्यूआर कोड चस्पा किए हैं, ताकि मोबाइल के माध्यम से सीधे मदद मिल सके।

हालांकि, कुछ स्थानीय लोग सहायता कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई बड़ा सहयोग नहीं मिल पाया है। परिवार का कहना है कि यदि जल्द मदद नहीं मिली, तो न केवल सावर मल का इलाज रुक सकता है, बल्कि बच्चों के भविष्य पर भी संकट आ सकता है।

पीड़ित परिवार प्रशासन से अपील कर रहा है कि उन्हें आर्थिक सहायता दिलाई जाए और ठेकेदार की जिम्मेदारी तय की जाए, ताकि मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Tags

Next Story