मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन कल ,पैदल मार्च और पुतला दहन की तैयारी


भीलवाड़ा। जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा देहात की ओर से बुधवार 17 दिसंबर 2025 को केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामलाल जाट के नेतृत्व में आयोजित होगा। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रवर्तन निदेशालय सहित संवैधानिक संस्थाओं का राजनीतिक दबाव में दुरुपयोग किया जा रहा है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि माननीय न्यायालय द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जुड़े मामलों को खारिज किया जाना इस बात का प्रमाण है कि यह कार्रवाई राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा थी। इसी के विरोध में जिला कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च निकालकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जाएगा, जहां मोदी सरकार का पुतला दहन किया जाएगा।

इस विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पीसीसी सदस्य, जिला कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी, पूर्व विधायक एवं विधायक प्रत्याशी, पंचायती राज के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, ब्लॉक और मंडल स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

इसके अलावा कांग्रेस ने मनरेगा से जुड़े मुद्दों को लेकर 21 दिसंबर रविवार को जिला स्तरीय प्रदर्शन आयोजित करने की भी घोषणा की है। इसमें रोजगार गारंटी योजना से संबंधित समस्याओं और केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध को प्रमुख रूप से उठाया जाएगा।

Next Story