भीलवाड़ा में जर्जर कियोस्क हटाने के निर्णय पर कांग्रेस का विरोध
भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास भीलवाड़ा ने शहर के विभिन्न स्थानों पर बने जर्जर कियोस्क को हटाने का फैसला लिया है। इस निर्णय के विरोध में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने नगर विकास न्यास सचिव से मुलाकात कर कियोस्क नहीं तोड़े जाने की मांग रखी। कांग्रेसजनों का कहना है कि प्रशासन को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए ऐसे कदम नहीं उठाने चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द्र पारीक ने कहा कि यदि कियोस्क तोड़े गए तो कई छोटे व्यापारी बेरोजगार हो जाएंगे और उनके परिवारों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा। उनका कहना था कि केवल वही कियोस्क हटाए जाएं जो पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं और उपयोग के लायक नहीं हैं, जबकि अन्य कियोस्क को संरक्षित रखा जाए ताकि व्यापारियों की आजीविका प्रभावित न हो।
कांग्रेस ने न्यास प्रशासन से मांग की है कि निर्णय लेने से पहले प्रभावित लोगों से चर्चा की जाए और उनके लिए उपयुक्त वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कांग्रेसजनों का कहना है कि शहर में आजीविका से जुड़े मुद्दों पर संवेदनशीलता बरती जानी चाहिए और बिना आवश्यकता के कियोस्क हटाने जैसी कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए।
