मनरेगा नाम परिवर्तन और केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस का जन संवाद और प्रदर्शन सोमवार को

भीलवाड़ा हलचल । केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस शासन में लागू की गई महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के नाम में परिवर्तन और गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा देहात की ओर से 22 दिसंबर 2025 को जन संवाद और विरोध प्रदर्शन किया जायेगा ।
जिला कांग्रेस कमेटी देहात के जिलाध्यक्ष रामलाल जाट ने बताया कि यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सूचना केंद्र चौराहा पर आयोजित होगा। प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार की कथित तानाशाही नीतियों से आमजन को हो रही परेशानियों को उजागर किया जाएगा।
कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध रंगमंच कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से सरकार की नीतियों पर व्यंग्य और संदेश देंगे। कांग्रेस का कहना है कि मौजूदा सरकार की नीतियों से गरीब, मजदूर और ग्रामीण वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है।
जिला कांग्रेस कमेटी ने जिले के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आमजन से बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
