श्रीरामजन्मभूमि मंदिर प्रतिष्ठा द्वादशी पर 31 दिसंबर को आयोजन

भीलवाड़ा:– श्रीरामजन्मभूमि मंदिर पुनः प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्ष पर प्रतिष्ठा द्वादशी 31 दिसंबर, बुधवार को सुभाष नगर वासियों द्वारा कई आयोजन होंगे!
श्री शिव दरबार मंदिर, स्वामी विवेकानंद पार्क सुभाष नगर, भीलवाड़ा द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर की पुनः स्थापना की प्रतिष्ठा द्वादशी पर सुबह 8.15 बजे से मंदिर में कई अनुष्ठान शुरू होंगे! स्मरण रहे 500 वर्ष पूर्व आतंककाई मुगल बाबर के सेनापति मीरबांकी ने सनातन के मुख्य आस्था स्थल श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को ध्वस्त कर दिया था, अंग्रेजो के कालखंड में भी इसका पुनः निर्माण नही हो पाया, इस स्थान पर पुनः भव्य मंदिर निर्माण के लिए 82 बार युद्ध हो चुके थे लाखों रामभक्तो ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी! फिर भी निर्माण नही हो पाया! 1947 में देश से अंग्रेज चले गए फिर सरकार निर्माण की और नही बढ़ी तो 1949 स्वयं रामल्ला को अवतरित होना पड़ा, उस समय बिजलियों की चकाचौंध हो गई जब प्रभु पुनः प्रगट हुए थे, सारी अयोध्या जगमगा उठी थी!
देश के बाद हिंदू समाज ने करवट ली मंदिर की और प्रस्थान किया पहली कार सेवा 1990 में हुई हजारों रामभक्तो को प्राणों की आहुति केवल वोटों की राजनीति के कारण देनी पड़ी! उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए रामभक्तो को मरवा दिया! 1992 की कार सेवा में रामभक्तो ने 500 साल के कलंक को कुछ ही घंटों में मिटा दिया था! 6 दिसंबर 1992 को उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने बाबरी ढांचे को गिरा कर अपनी सरकार को रामकाज के लिए बलिदान कर अजर अमर हो गए! लगभग 30 वर्ष तक राष्ट्र विरोधी और राम विरोधियों ने न्यायालय में मामले को लटकाए रखा, विरोध पर विरोध करते रहे! न्यायालय ने स्वामी रामभद्राचार्य महाराज की सभी गंवाई साक्ष्यों को देखा, रामकाज को समर्पित वरिष्ठ अधिवक्ता के. परासरण जी की मजबूत पैरवी के बाद पुनः मंदिर निर्माण की अनुमति प्रदान की हुई, आज पुनः भव्य-दिव्य मंदिर श्री रामल्ला का श्री अयोध्या धाम में बन गया!
प्रतिष्ठा द्वादशी के उपलक्ष में निम्न आयोजित कार्यक्रम दिनांक 31-12-2025, बुधवार को प्रात:काल :- 8.15 बजे शुरू होंगे जिसमें श्री हनुमान चालीसा पाठ, श्रीराम स्तुति, विजय महामंत्र का जप, श्रीरामजन्मभूमि मंदिर प्रतिष्ठापना के उपलक्ष में उद्बबोधन, श्री राम भजन-कीर्तन, गगनभेदी जयघोष, शान्तिपाठ, दूसरे स्थापना दिवस के मंगल अवसर पर प्रसाद वितरण भी होगा! सभी आयोजन का स्थान - श्री शिव दरबार मन्दिर, विवेकानंद पार्क, सुभाष नगर, भीलवाड़ा रहेगा!
