भीलवाड़ा की चारों निर्माणाधीन पुलियाओं का निर्माण कार्य जून 2026 तक होगा पूर्ण - कोठारी

भीलवाड़ा की चारों निर्माणाधीन पुलियाओं का निर्माण कार्य जून 2026 तक होगा पूर्ण - कोठारी
X

भीलवाड़ा । शहर के यातायात को सुगम बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी के प्रयासों से शहर की चारों निर्माणाधीन पुलियाओं का कार्य अब तीव्र गति से चल रहा है और इसे आगामी जून 2026 तक जनता को समर्पित करने का लक्ष्य रखा गया है।

विधायक कोठारी ने लंबे समय से धीमी गति से चल रहे इन महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों के मुद्दे को राजस्थान विधानसभा में भी प्रमुखता से उठाया था और शहरवासियों को जल्द से जल्द आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने की जोरदार वकालत की थी। उनके निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप अब इन परियोजनाओं की गति में तेजी आई है ।

विधायक कोठारी की सक्रियता के बाद ही जोधडास आरओबी का निर्माण कार्य त्वरित गति से आगे बढ़ रहा है जिसे जून 2026 के अंत तक पूर्ण कर आमजन के लिए प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जोधडास हाई लेवल ब्रीज को मुख्य सड़क से मिलाने हेतु यू आई टी द्वारा आस-पास की जमीनों का अधिग्रहण भी शुरू कर दिया गया है।

कोठारी नदी पर केशव पोरवाल हॉस्पिटल के समीप पुलिया निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और यह लोड टेस्टिंग में भी सफल रही है। इसकी संपर्क सड़कों का निर्माण कार्य अगले 4-5 माह के भीतर पूरा होने के बाद इसे परिवहन के लिए चालू कर दिया जाएगा।

भीलवाड़ा को सांगानेर से जोड़ने वाले कोठारी नदी पर बने पुराने पुल की कम ऊँचाई के कारण वर्षा ऋतु में जल भराव से सम्पर्क कट जाता था। इस समस्या को देखते हुए नव निर्मित ब्रिज जिसका कार्य अभी चल रहा है लेकिन धीमे गति से सांगानेर वासियों द्वारा की गयी शिकायत पर विधायक कोठारी द्वारा अधिकारियो को उक्त ब्रीज जून 2026 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया जिसे अधिकारियो द्वारा जून तक पूरा कर जनता को समर्पित करने काआश्वासन दिया गया ।

विधायक अशोक कोठारी इन सभी कार्यों की स्वयं निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ताकि गुणवत्ता और समय-सीमा का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

विधायक कोठारी ने कहा "इन चारों पुलियाओं का निर्माण भीलवाड़ा की जनता के लिए एक बड़ी राहत होगी।" आवागमन सुगम होने से समय और ईंधन की बचत होगी और शहर के विकास को नई गति मिलेगी।

Tags

Next Story