अधूरी सड़क छोड़ भुला ठेकेदार, ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड करने की ग्रामीणों ने की मांग, सौंपा ज्ञापन

अधूरी सड़क छोड़ भुला ठेकेदार, ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड करने की ग्रामीणों ने की मांग, सौंपा ज्ञापन
X

धनोप (राजेश शर्मा) । कादेड़ा क्षेत्र वासियों ने सोमवार को मेंहरू कलां रोड पर संबंधित ठेकेदार द्वारा पिछले 1 वर्ष से सीसी रोड निर्माण के लिए खड्डा खोदकर सड़क निर्माण करना भूल गया। अधूरी सीसी सड़क को को पूरा करने के लिए उपखंड अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार अर्पिता चौधरी को ज्ञापन सौंपकर अधूरी सीसी सड़क पूरी करने की मांग के साथ संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की।

ज्ञापन में बताया गया कि देवलिया कलां से सावर तक निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य के दौरान मेहरू रोड पर सीसी रोड के निर्माण के लिए ठेकेदार ने मिट्टी उठाकर पिछले वर्ष से लेकर अभी तक उक्त जगह पर सड़क का निर्माण नहीं करने तथा सड़क से उठाई गई मिट्टी की जगह से हल्की सी बरसात में पानी भर जाता जिससे आवागमन में बाधा होती है। साथ ही भारी वाहनों के निकलने से चारों ओर उड़ती धूल से क्षेत्र वासियों का जीना दुश्वार हो रहा है। उसी के साथ-साथ ही धुल से अस्थमा रोग की भी फेलने की संभावना रहती है।

ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मुख्य सड़क से होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोगियों को पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी मार्ग से होकर प्रतिदिन सुबह सैकड़ो विद्यार्थी विद्यालय पहुंचते हैं। बरसात के दिनों में कीचड़ होने पर मार्ग पूर्ण रूप से बाधित हो जाता है। मिट्टी उड़ने से क्षेत्र के सभी व्यापारी परेशान है। भारी वाहनों के निकलने से मार्ग में गहरे गड्डे हो जानें से कई बार पैदल जहांगीर, दुपहिया वाहन, चौपहियां वाहन दुर्घटना से चोटिल हो रहे हैं। संबंधित ठेकेदार सांवरिया कंस्ट्रक्शन लिमिटेड उदयपुर के कंस्ट्रक्शन मैनेजर को कई बार अधूरी सड़क को पूरा करने की शिकायत व मांग कर चुके फिर भी ठेकेदार ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय नागरिकों ने शीघ्र ही सीसी रोड को पूरा करने की मांग की एवं ठेकेदार द्वारा शीघ्र कार्य नहीं करवाया गया तो ठेकेदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञापन में क्षेत्र वासियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर आगामी दस दिवस के भीतर कार्य प्रारंभ नहीं होता है तो मजबूरन क्षेत्र वासियों द्वारा चक्का जाम किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Next Story