गौ सम्मान आह्वान अभियान संपूर्ण भारत की आवाज है- शास्त्री

गंगापुर (दिनेश लक्षकार) सोनियाणा गांव में कथा व्यास पंडित आनंद कृष्ण शास्त्री द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है । महाराज ने भागवत प्रसंगों में गौ माता की महिमा का बखान किया । उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारत में चल रहे गौ सम्मान आह्वान अभियान संपूर्ण भारत की आवाज है। शासन को राष्ट्रमाता के पद पर गौ माता को आसीन करना चाहिए भारत के सभी संतों ने निर्णय लिया कि 27 अप्रैल 2026 को भारत की 5000 तहसील पर प्रार्थना प्रस्तुत कर सरकार से गौ माता के लिए उचित कानून बनाने की मांग की जाएगी । ये आंदोलन पूर्णतया शांतिपूर्ण तरीके से चलाकर सरकार से निवेदन रूप में मांग की जाएगी कही भी किसी प्रकार की कोई हिंसा नहीं की जाएगी । महाराज द्वारा उक्त वक्तव्य आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन में भी प्रस्तुत किए गए। महाराज जी ने कथा प्रसंग में सुखदेव जन्म की कथा ,परीक्षित जन्म की कथा ,परीक्षित को श्राप कथा का वाचन किया गया कथा में सोनियाणा गांव के साथ साथ आसपास के गांवों के लोग भी पधार रहे है।
