गौ हत्या बंद करने के लिये केंद्र सरकार से कानून बनाने के लिये गो सम्मान का आह्वान

गौ हत्या बंद करने के लिये केंद्र सरकार से कानून बनाने के लिये गो सम्मान का आह्वान
X



गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)

गोमाता के सम्मान और गो हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग को लेकर गंगापुर में 29 दिसंबर सोमवार को “गो सम्मान आह्वान अभियान” का आयोजन किया जाएगा। यह अभियान सोहस्ती वाटिका, गंगापुर में सोमवार को सायं 4:30 बजे से 6:00 बजे तक आयोजित होगा। आयोजन का उद्देश्य भारत में गो हत्या पर रोक के लिये केंद्र सरकार से शांतिपूर्ण तरीके से कानून बनाने की मांग को लेकर सम्पूर्ण भारत मे जन जागरण फैलाना एवं समाज को एकजुट करना है।

आयोजन समिति के अनुसार गंगापुर की पावन धरती पर परम गोभक्त, राष्ट्रीय क्रांतिकारी ग्वाल संत श्री गोपालानंद सरस्वती (जगदीश गोपाल जी महाराज) के सान्निध्य में संत समागम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में संतों द्वारा सत्संग, संत दर्शन एवं प्रवचन होंगे। आयोजकों ने सभी सनातनी धर्म प्रेमियों, गोभक्तों एवं समाजसेवियों से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है।

अभियान के दौरान गो रक्षा, गो संवर्धन तथा भारतीय संस्कृति में गोमाता के महत्व पर संत अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों में उत्साह का माहौल है।

आयोजन समिति ने बताया कि गौ सम्मान आह्वान अभियान के तहत 30 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे हरिसेवा धाम भीलवाड़ा में प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया जायेगा

Next Story